QUAD की बैठक में पीएम मोदी बोले- बातचीत और कूटनीति से यूक्रेन संकट का हो हल

बैठक में सितंबर 2021 क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड पहल पर प्रगति की समीक्षा की गई। इस साल के अंत में जापान में शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से नेताओं ने सहयोग में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की है। पीएम ने रेखांकित किया कि क्वाड को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य पर केंद्रित रहना चाहिए।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा के साथ क्वाड नेताओं के एक आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन को लेकर बड़ी बात कही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कूटनीति और बातचीत के जरिए ही यूक्रेन मसले का हल निकाला जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में यूक्रेन की स्थिति और इसके मानवता पर प्रभावों पर भी चर्चा की गई।’’ बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने दोनों देशों से वार्ता व कूटनीति की ओर लौटने की भारत की अपील दोहराई। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि क्वाड को अपने मूल लक्ष्य पर ही रहना चाहिए।
बैठक में सितंबर 2021 क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड पहल पर प्रगति की समीक्षा की गई। इस साल के अंत में जापान में शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से नेताओं ने सहयोग में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की है। पीएम ने रेखांकित किया कि क्वाड को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य पर केंद्रित रहना चाहिए। उन्होंने मानवीय और आपदा राहत, ऋण स्थिरता, आपूर्ति श्रृंखला और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में क्वाड के भीतर सहयोग के ठोस रूपों का आह्वान किया। पीएम ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया। नेताओं ने आसियान, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह में विकास सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करने, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को दोहराया।PM emphasised need to return to a path of dialogue & diplomacy. Leaders also discussed other issues, including developments in ASEAN, Indian Ocean region&Pacific Islands. PM reiterated importance of adhering to the UN Charter, respect for sovereignty & territorial integrity: PMO
— ANI (@ANI) March 3, 2022
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में मदद करेगा रूस, 130 बसों की व्यवस्था की गई है
जापान के प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा ने कहा कि चार देशों के क्वाड समूह के नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि यूक्रेन के साथ जो हो रहा है उसे इंडो-पैसिफिक में नहीं होने दिया जाना चाहिए। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का जिक्र करते हुए किशिदा ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस तरह की ताकत के साथ यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। किशिदा ने संवाददाताओं से कहा, "हम इस बात से भी सहमत हैं कि यह विकास एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को साकार करने की दिशा में काम करना और भी महत्वपूर्ण बनाता है।"
अन्य न्यूज़













