China को बड़ा झटका, Semiconductor Chip का हब बनेगा भारत, पीएम मोदी ने रखी 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 13 2024 11:48AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं, देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं। सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने देशभर के युवाओं को संबोधित भी किया। तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई: धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर), गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा; असम के मोरीगांव और गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सुविधाएं आउटसोर्स की गईं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर नायब सिंह सैनी को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक  इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं, देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं।  सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। चिप मैन्युफेक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है,  ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।  इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि तकनीकी उन्नतिके क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने PM Modi के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन की आपत्ति को सिरे से खारिज किया

पीएम मोदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में ताइवान के हमारे साथी भी वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं भारत द्वारा किए गए प्रयासों से बहुत उत्साहित हूं। 60 हजार से अधिक कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज के कार्यक्रम से जुड़े हैं। 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मेड इन इंडिया चिप, भारत में डिज़ाइन किया गया चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़