8 सालों से जारी विकास को सरकार ने फिर दी गति, वाराणसी में गरजे PM मोदी, बोले- शॉर्टकट से नहीं हो सकता देश का भला

PM Modi
Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सावन के दौरान यहां बाबा के भक्तों को दिव्य, भव्य और नव्य काशी का भी अनुभव मिलेगा। दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काशी में आस्था और आध्यात्म का निर्बाध अनुभव मिले ये हम सभी का कमिटमेंट है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-धमक नहीं है।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा में गुरुवार को विभिन्न विकास पहलों की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया, उमंग और उत्साह के साथ मेरा जो साथ दिया। इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं तो आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश के वासियों के धन्यवाद करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा की सत्ता वापसी 2024 के लिहाज से बेहद अहम, अब अपने समीकरणों को साध सकेगी भगवा पार्टी 

उन्होंने कहा कि दिव्य, भव्य, नव्य काशी में पिछले 8 वर्षों से विकास का जो उत्सव चल रहा है आज उसको हम एक बार फिर गति दे रहे हैं। काशी हमेशा से जीवंत निरंतर प्रवाहमान रही है। अब काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी है।

काशी को केंद्र की दर्जनों सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है, तो चार नए प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं। आज भी काशी में 1,700 करोड़ रुपए के दर्जनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। काशी में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सुंदरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में निरंतर नवीनता लाने के लिए हम जी-जान से प्रयास कर रहे हैं। हमारा प्रयास काशी को और ज्यादा गतिशील, प्रगतिशील और संवेदनशील बनाने का है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह देश को दिशा देने वाला काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं। काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्ट-कट से देश का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि जब दुरगामी प्लानिंग होती है, तो किस तरह नतीजे भी निकलते हैं। 8 वर्षों में काशी का इंफ्रास्ट्रक्चर कहां से कहां पहुंच गया है। इससे किसान, मजदूर, व्यापारी सभी को लाभ हो रहा है। व्यापार बढ़ रहा है, कारोबार बढ़ रहा है, पर्यटन में विस्तार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में बोले PM मोदी- शिक्षा और शोध पर मंथन जरूरी, हमारे देश में मेधा की कभी कमी नहीं रही 

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया से बाबा भक्त भारी संख्या में काशी आने वाले हैं। विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद ये पहला सावन उत्सव होगा। विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है ये आपने बीते महीनों में खुद अनुभव किया है।

नव्य काशी का होगा अनुभव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सावन के दौरान यहां बाबा के भक्तों को दिव्य, भव्य और नव्य काशी का भी अनुभव मिलेगा। दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काशी में आस्था और आध्यात्म का निर्बाध अनुभव मिले ये हम सभी का कमिटमेंट है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-धमक नहीं है। हमारे लिए विकास का अर्थ है- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताएं-बहनें इन सभी का सशक्तिकरण।

गरीबों को मिला अपना मकान

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वाराणसी के 600 से अधिक गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला है। जिन साथियों के घर का सपना आज पूरा हुआ है, उनको बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा किहर गरीब परिवार को पक्का घर देना और हर ग्रामीण परिवार को पाइप के पानी से जोड़ने के संकल्पों पर हम तेजी से काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत दर्जनों पानी की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इससे हजारों परिवारों को, विशेष रुप से बहनों को बहुत सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें: नीतीश के साथ रिश्तो में खटास के बाद सियासी सफर में लगा ब्रेक, आरसीपी सिंह के सामने आगे का विकल्प क्या? 

इसी बीच उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा गरीब की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है, उसके सुख-दुख में साथ देने का प्रयास किया है। कोरोना की मुफ्त वैक्सीन से लेकर गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था तक, सरकार ने आपकी सेवा का कोई अवसर छोड़ा नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़