प्रधानमंत्री मोदी,येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने एचडी देवगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Prime Minister Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (एस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा को उनके 88वें जन्मदिन पर बधाई दी।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (एस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा को उनके 88वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को आज सुबह फोन करके जन्मदिन की बधाई दी। देवगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज सुबह मुझे फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वैश्विक महामरी के कारण हमारे देश में उत्पन्न इस संकट से निपटने की उन्हें शक्ति दे।’’

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुईं मुक्त, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बधाई संदेश में कहा, ‘‘ कद्दावर राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपकी रक्षा करे।’’ राज्य में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों को कोरोना से बचाने के लिए पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

भगवान आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु दे।’’ कई केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रियों, कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने गौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गौड़ा ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्मदिन ना मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह एकत्रित होने के लिए सही समय नहीं है। उन्होंने उनसे राज्य में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद करने की भी अपील की। हासन जिले के एक सुदूर गांव हरदनहल्ली में 18 मई 1933 को जन्मे गौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 के बीच 10 महीने तक देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़