मुजफ्फरपुर में PM मोदी की दूसरी रैली, तेजस्वी यादव को बताया 'जंगलराज का युवराज'

PM modi
अभिनय आकाश । Oct 28 2020 1:32PM

मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है? जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज़्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है।

बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान जारी है और वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की पहली रैली दरभंगा में हुई वहीं दूसरी रैली बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के पचरूखी चीनी मिल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है। आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा।  जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा की 71 सीटों के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान

मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है? जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज़्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है। वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम है, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं। सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़