Prabhasakshi's NewsRoom । इटली दौरे पर PM मोदी, Facebook का बदल गया नाम

PM Modi
अंकित सिंह । Oct 29 2021 11:40AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंचे। रोम में मोदी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने के बारे में चर्चा करेंगे।

क्या किसान आंदोलन कमजोर पड़ता जा रहा है। आज गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेट्ड हटाए जाने के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा होगा। इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी देंगे। लेकिन यह भी बताएंगे कि अब जिस फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे थे, उसका नाम बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय यूरोप दौरे के लिए आज इटली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि कई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम साबित हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, उन्हें PM मोदी की ताकत का अंदाजा नहीं: प्रशांत किशोर

इटली दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंचे। रोम में मोदी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने के बारे में चर्चा करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंच गया हूं। मैं रोम की इस यात्रा के जरिए अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।’’ भारत से रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक और दो नवंबर को ब्रिटेन के ग्लासगो में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी मिनी बस, भयानक हादसे में 11 लोगों की मौत

गाजीपुर बॉर्डर से हटा बैरिकेड

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं का आंदोलन अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेट्ड हटाने का काम शुरू हो गया है जिसका मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में गाजीपुर से दिल्ली आने जाने का रास्ता खुल सकता है। हालांकि किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। भले ही बैरिकेट्ड हटाए गए हैं लेकिन किसान अभी भी वहां डटे रहेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कटीले तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी गई थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि यह बैरिकेडिंग नोएडा में लॉय एंड ऑर्डर के सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। किसानों से बातचीत जारी है और उम्मीद किया जा रहा है कि चलती रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: खुलेगा गाजियाबाद-दिल्ली रूट ! गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाया बैरिकेड

Facebook का बदल गया नाम

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा। जुकरबर्ग इसे ‘‘मेटावर्स’’ कहते हैं। हालांकि आलोचक कहते हैं कि यह फेसबुक पेपर्स से दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है। जुकरबर्ग का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर ‘मेटावर्स’ एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा। उनका कहना है कि ‘मेटावर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर लोग संवाद करेंगे तथा उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया प्लेटफार्म होगा जो रचनाकारों के लिए ‘‘लाखों’’ नौकरियां सृजित करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़