पीएम मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती पर किया नमन, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2020 10:03AM
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कामना की कि उनके विचार समाज की सेवा करने के लिए एवं बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित करते रहें।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की ना 'पाक' हरकत! कठुआ बॉर्डर पर पांच चौकियों और गांवों पर की गोलीबारी
सिखों के पहले गुरु का जन्म ननकाना साहिब में 1469 में हुआ था। ननकाना साहिब अब पाकिस्तान में है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़