प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए आज भी भारतीय जनमानस पर उनका गहरा प्रभाव है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर मेरा कोटि-कोटि नमन। उनके दोहों में जहां शब्दों की सरलता है, वहीं भावों की प्रगाढ़ता भी है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए आज भी भारतीय जनमानस पर उनका गहरा प्रभाव है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।’’
प्रधानमंत्री ने अनेक मौकों पर संत कबीर को श्रद्धांजलि देने पर आधारित एक वीडियो मोंटाज भी साझा किया जिसमें संत कबीर के बारे में प्रधानमंत्री के भाषण के अंश सुने जा सकते हैं।
अन्य न्यूज़












