तेवर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग को याद किया

PM Modi interact with

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेवर जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग तेवर को याद किया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित किया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेवर जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग तेवर को याद किया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तेवर जयंती के अवसर पर मैं पसम्पोन मुत्तुरामलिंग के योगदान को याद करता हूं। वह बहुत ही बहादुर और दयालु व्यक्ति थे और उन्होंने जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

उन्होंने किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भी कई प्रयास किए।’’ तेवर का जन्म 30 अक्टूबर 1908 को तमिलनाडु के पसम्पोन में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी और सभाष चंद्र बोस के निकट सहयोगियों में से एक थे। वह तीन बार लोकसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़