Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: PM मोदी बोले- NDA को मिल रहा समर्थन विपक्ष को निराश करने वाला

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2024 7:56PM

मोदी ने एक्स पर लिखा कि चरण दो बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है। मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।

शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि "दूसरा चरण अच्छा रहा है"। उन्होंने युवा और महिला मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनका समर्थन एनडीए को मिल रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और आधिकारिक तौर पर शाम 6 बजे समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में रोड शो किया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: चर्चाओं पर विराम, बिहार में साथ दिखे मोदी और नीतीश, ललन सिंह के लिए मुंगेर में किया प्रचार, निशाने पर रहा लालू परिवार

मोदी ने एक्स पर लिखा कि चरण दो बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है। मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जिन राज्यों में मतदान हुआ उनमें असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3) शामिल हैं।

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगाना बंद कर दिया है। देख रहे हो ना विनोद? दूसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान हुआ, उनमें त्रिपुरा में सबसे अधिक मतदान हुआ, उसके बाद आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल का स्थान रहा। शाम 5 बजे तक असम में 70.66%, बिहार में 53.03%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.42%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 77.53%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: 'ध्रुवीकरण का एजेंडा चला रहे PM Modi', जयराम रमेश का हमला- वे आरक्षण के खिलाफ, बदलना चाहते हैं संविधान

बिहार में मतदान प्रतिशत में पहले चरण से वृद्धि देखी गई, यह 53.03% के साथ उत्तर प्रदेश से थोड़ा ऊपर था। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक किशनगंज में 56.12%, कटिहार में 55.54%, पूर्णिया में 55.14%, भागलपुर में 47.26% और बांका में 49.50% मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.74% मतदान हुआ। चुनाव आयोग (ईसी) के मुताबिक, शाम 5 बजे तक अमरोहा में 61.89% मतदान हुआ, इसके बाद मेरठ में 55.49%, बागपत में 52.74%, गाजियाबाद में 48.21%, गौतम बौद्ध नगर में 51.66%, बुलन्दशहर में 54.34%, अलीगढ में 54.36% और मथुरा में 46.96% मतदान हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़