पीएम मोदी ने इजरायल के PM नेतन्याहू से फोन पर की बात, बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम पर हुई चर्चा

Modi PM Netanyahu
ANI
अंकित सिंह । Aug 16 2024 7:50PM

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। यह बात ऐसे समय में हुई है जब इजरायल हमास के खिलाफ अभियान चला रहा है। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम और मानवीय सहायता जारी रखने के भारत के आह्वान को दोहराया। 

इसे भी पढ़ें: Israel Airstrike on Gaza: गाजा में इजरायल ने फिर कर दी एयरस्ट्राइक, तीन बच्चों सहित सात फिलिस्तीनी की मौत

आपको बता दें कि गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 40 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में इजराइल के हमले में 92,401 लोग घायल हुए हैं और 85 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घर छोड़कर विस्थापित हो गई है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय मृतकों की संख्या की गणना में नागरिकों और उग्रवादी लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है। 

इसे भी पढ़ें: Astrological Predictions: बांग्लादेश का क्या होगा? क्या World War 3 होने वाला है? जानें ज्योतिष शास्त्र के अनुमान

यह घोषणा युद्ध में संघर्ष विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की ओर से एक और प्रयास के दौरान की गई। यह युद्ध अब 11वें महीने में प्रवेश कर चुका है। युद्ध की शुरुआत सात अक्टूबर को तब हुई जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए (जिनमें से अधिकांश नागरिक थे) और लगभग 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा लाया गया। इजराइल का कहना है कि 111 बंधकों को रिहा नहीं किया गया , जिनमें जान गंवाने वाले 39 बंधक शामिल हैं। बंधकों में 15 महिलाएं और पांच साल से कम उम्र के दो बच्चे शामिल हैं। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को मृतकों पर अपनी नवीनतम विस्तृत रिपोर्ट में कहा कि 40,005 लोग मारे गए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़