PM Modi कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो परियोजना को दिखाएंगे हरी झंडी, हर दिन 34,000 लोग यात्रा कर सकेंगे

PM Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 24 2023 7:14PM

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने कहा कि अगर 14 मार्ग खोल दिए जाएं तो इससे करीब हर दिन 34,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। हमने इसको और राज्यों में बढ़ाने के लिए सोचा है। अगर कोई राज्य सरकार इसे अपने राज्य में लाना चाहती है तो हम उनको टेक्निकल मदद करने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि के आसपास के दस छोटे द्वीपों को जोड़ने वाली देश की पहली जल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। मेट्रो परियोजना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के साथ शुरू होगी। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने कहा कि अगर 14 मार्ग खोल दिए जाएं तो इससे करीब हर दिन 34,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। हमने इसको और राज्यों में बढ़ाने के लिए सोचा है। अगर कोई राज्य सरकार इसे अपने राज्य में लाना चाहती है तो हम उनको टेक्निकल मदद करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने युवम कॉन्क्लेव को किया संबोधित, कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है

लोकनाथ बेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोचीन वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे जिसमें राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। कोचीन कई द्वीपों से घिरा हुआ है जिसमें से 10 द्वीप अहम हैं। इन द्वीपों में रहने वाले लोगों को बहुत सहुलियत होगी क्योंकि उनकी मेनलैंड कोचीन पर निर्भरता बहुत है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि जल मेट्रो राज्य में जल परिवहन क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लाएगी और इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Modi in Kerala: केरल पहुंचे नरेंद्र मोदी, हुआ जोरदार स्वागत, कोच्चि में किया पैदल रोड शो

उन्होंने कहा कि ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के अनुकूल जल मेट्रो सेवा शहरी आवागमन की अवधारणा को बदल देगी। उन्होंने कहा, "जल मेट्रो परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों को एक नई गति देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़