PM मोदी ने युवम कॉन्क्लेव को किया संबोधित, कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है

modi
ANI
अभिनय आकाश । Apr 24 2023 6:49PM

पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद रखना है जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले। ब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए।

पीएम नरेंद्र मोदी केरल केरे पर हैं। केरल के थेवारा में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित किया। कोच्चि में युवम कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ़्ते पहले, मैं केरल के एक 99 वर्षीय युवा - वीपी अप्पुकुट्टा पोडुवल से मिला। भाजपा सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कार देकर अपना गौरव बढ़ाया। इसी तरह कलारिपयट्टू गुरु एसआरडी प्रसाद, इतिहासकार आई इस्साक या पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसान चेरुवयल रमन हों- हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: इस देश को अफगानिस्तान और यूक्रेन नहीं बनने देंगे, शुभेंदु अधिकारी बोले- लोग मोदी जैसे मजबूत नेता को नहीं छोड़ेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद रखना है जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले।  विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए। आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम जरिए केरल के युवाओं का यह संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।  कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़