मेरठ में प्रधानमंत्री दो जनवरी को करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

PM Modi to lay foundation stone of sports university in Meerut on January 2

प्रधानमंत्री दो जनवरी को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।आयुक्त ने बैठक में सभी निर्देश दिया कि यी राज्यस्तरीय कार्यक्रम है और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। आयुक्त ने कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को सरधना क्षेत्र के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना का कहर, कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले दर्ज; 2 की मौत

आयुक्त ने बैठक में सभी निर्देश दिया कि यी राज्यस्तरीय कार्यक्रम है और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। आयुक्त ने कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़