मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, दे सकते हैं बड़ा संदेश

Narendra Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन उस वक्त होने वाला है जब अनलॉक-2 की गाइडलाइन्स जारी हो चुकी हैं।

नयी दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों और भारत-चीन सीमा तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यलय ने इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 1 के 29वें दिन सरकार ने जारी किये अनलॉक 2 के दिशानिर्देश, जानिये बड़ी बातें 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन उस वक्त होने वाला है जब अनलॉक-2 की गाइडलाइन्स जारी हो चुकी हैं। साथ ही साथ सरकार ने अलग-अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़