Lok Sabha election: पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवारों को लिखा पत्र, कांग्रेस की प्रतिगामी राजनीति को उजागर करने को कहा

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Apr 30 2024 2:31PM

नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि भाजपा को मिलने वाला प्रत्येक वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने प्रयासों को तेज करने के लिए एक वोट है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत के लोग इस चुनाव में हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों को पत्र लिखा और उनसे कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन की प्रतिगामी राजनीति के खिलाफ प्रचार करने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को आरक्षण देने के उनके एजेंडे के खिलाफ बोलने को भी कहा। मोदी ने लिखा कि वे (कांग्रेस) लोगों की मेहनत की कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हैं।' कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि वह 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेगी। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी सभाओं में मां सुषमा स्वराज का जिक्र करना नहीं भूलतीं बांसुरी, सब्जी मंडियों से लेकर धोबी घाटों तक खूब कर रहीं प्रचार

नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि भाजपा को मिलने वाला प्रत्येक वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने प्रयासों को तेज करने के लिए एक वोट है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत के लोग इस चुनाव में हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने लिखा कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संसदीय क्षेत्र के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। भारत भर के परिवारों, विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्यों को, कांग्रेस के 5-6 दशकों के शासन के दौरान जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, वह याद होगा। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah के फेक वीडियो मामले में पीएम मोदी ने EC से कर दी बड़ी अपील, कहा- समाज में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इनमें से कई परेशानियां दूर हुई हैं। फिर भी, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और यह चुनाव सभी के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में निर्णायक होगा। पीएम के पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने उनके प्रेरक शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया. "पिछले 10 वर्षों में आपके द्वारा किए गए कार्यों से गरीबों, युवाओं, किसानों और महिला शक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। हम सभी कार्यकर्ता आपके इन सुझावों पर कड़ी मेहनत करेंगे।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़