मोदी ने जारी किया अपना फिटनेस वीडियो, कुमारस्वामी को किया चैलेंज

PM Narendra Modi has a cheeky 'challenge' for Karnataka chief minister HD Kumaraswamy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना फिटनेस वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं अपने सुबह के व्यायाम के दृश्य साझा कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा कि योगा के अलावा मैं जो व्यायाम करता हूँ वह इस वीडियो में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रकृति के पांच तत्वों से प्रेरित होते हुए ध्यान लगाते, ट्रैक पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह योग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और आईपीएस अधिकारियों, खासकर वे जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है, को फिटनेस चुनौती भी दी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले महीने प्रधानमंत्री को फिटनेस चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था और ट्विटर पर जवाब दिया था कि वह जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो अपलोड करेंगे। इसके बाद करीब डेढ़ मिनट का यह वीडियो सामने आया है।

कोहली की चुनौती का जवाब देते हुए मई में मोदी ने लिखा था, 'चुनौती स्वीकार है विराट ! मैं अपना फिटनेस वीडियो जल्द ही साझा करूंगा।’’ मोदी ने आज सुबह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'योग के अतिरिक्त, मैं प्रकृति के पंचतत्वों- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से प्रेरित होते हुए ट्रैक पर चल रहा हूं। यह अत्यंत तरोताजा करने वाला है। मैं प्राणायाम भी कर रहा हूं।’’ इस वीडियो में काले रंग की जॉगिंग ड्रैस पहने हुए मोदी एक पेड़ के इर्दगिर्द बने ट्रैक पर वॉक करते हुए, व्यायाम करते और एक पत्थर पर बैठकर ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। घुमावदार और संकरे ट्रैक पर चलते हुए वह खुद को संतुलित करते भी दिख रहे हैं।
 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़