प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी

Narendra Modi
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि बच्चन ‘‘भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं।’’

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि बच्चन ‘‘भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं।’’ उन्होंने अभिनेता को बधाई देते हुए कहा, ‘‘अमिताभ भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और उनका मनोरंजन किया है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- जब भ्रष्टाचारियों पर होती है कार्रवाई, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को करता है बदनाम

बच्चन ने प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘श्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।’’ उम्र के इस दौर में भी अमिताभ व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक हैं। साल-दर-साल उनके सफल शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अलावा हिंदी फिल्म उद्योग में आज भी उनकी मांग बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़