PM ने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जो मैंने कभी दिया ही नहीं: कुमारस्वामी

pm-responded-to-the-statement-that-i-have-never-given-says-kumaraswamy
[email protected] । Jan 13 2019 10:16AM

साथ ही, अपने बारे में 'क्लर्क' संबंधी बयान पर उन्हें हंसी आ रही है। कुमारस्वामी ने टवीट किया, मुझे एक ऐसे बयान पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर हंसी आ रही है, जो मैंने कभी दिया ही नहीं था।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा उन्हें एक ऐसे बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर हंसी आ रही है, जो उन्होंने कभी दिया ही नहीं था। साथ ही, अपने बारे में 'क्लर्क' संबंधी बयान पर उन्हें हंसी आ रही है। कुमारस्वामी ने टवीट किया, "मुझे एक ऐसे बयान पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर हंसी आ रही है, जो मैंने कभी दिया ही नहीं था।’’

कुमारस्वामी ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा बयान कभी दिया ही नहीं था। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण के बाद यह दूसरा मौका है, जब वह (मोदी) झूठी सूचना/बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस तरह के बयानों से हमारी (गठबंधन) सरकार के विकास के एजेंडे पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि राज्य में कृषि रिण माफी पर मोदी ने पिछले महीने कहा था कि लॉलीपॉप थमाया गया है। वहीं, शनिवार को नयी दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुमारस्वामी के एक कथित बयान का जिक्र किया, जो उनके क्लर्क की तरह काम करने के बारे में था। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने किया साबित, सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है देश: नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘अभी कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन वह (कुमारस्वामी) इतने चिंतित हैं कि वह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री (की तरह बर्ताव किए जाने) के बजाय उनके साथ क्लर्क जैसा व्यवहार किया जा रहा है। ’’ मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कुमारस्वामी ने पार्टी विधायकों की हालिया बैठक में उनसे कहा था कि वह दबाव में काम कर रहे हैं। खबरों में यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वह एक क्लर्क की तरह काम कर रहे हैं और जेडीएस के साथ गठबंधन में साझेदार कांग्रेस पर दखलंदाजी का आरोप लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़