प्रधानमंत्री ने वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति पर स्थानीय प्रशासन से विस्तृत चर्चा कर जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति पर स्थानीय प्रशासन से विस्तृत चर्चा कर जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष के हंगामे ने जनता के करोड़ों रुपए डुबोये

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने वाराणसी प्रशासन से विस्तृत चर्चा की और बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।’’ ज्ञात हो कि वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों में उफान से शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़