एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे प्रधानमंत्री: विदेश मंत्रालय

PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 10 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मुखातिब हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा। बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे। चीनी प्रतिनिधमंडल का नेत‍ृत्व राष्ट्रपति चिनफिंग कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़