किसानों के लागातार प्रदर्शन के कारण दिल्ली पुलिस ने फिर किया गाजीपुर बॉर्डर बंद

Police

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गाज़ीपुर बॉर्डर को फिर बंद कर दिया। इससे कुछ घंटों पहले एनएच-9 का एक हिस्सा गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गाज़ीपुर बॉर्डर को फिर बंद कर दिया। इससे कुछ घंटों पहले एनएच-9 का एक हिस्सा गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। यह रास्ता 26 जनवरी से ही बंद है जब गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा भड़क गई थी।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल की तुष्टिकरण, वोटबैंक की राजनीति ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालाः योगी

सुबह में सड़क का एक हिस्सा खोल दिया था जो दिल्ली से गाज़ियाबाद की ओर जाता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले साल नवंबर के अंत से प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़