रिटायर्ड कर्नल ने बेटे के साथ मिल कर इंजीनियर से की मारपीट, घटना के बाद से हैं फरार

software engineer beaten in noida

कर्नल और उनके बेटे पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर मारपीट का आरोप लगा है। बाप-बेटे की जोड़ी ने मिलकर इंजीनियर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा था। हालांकि घटना के बाद से दोनों फरार हैं लेकिन पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली से सटे नोएडा से एक रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे द्वारा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कर्नल और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

कर्नल और उनके बेटे पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर मारपीट का आरोप लगा है। बाप-बेटे की जोड़ी ने मिलकर इंजीनियर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा था। हालांकि घटना के बाद से दोनों फरार हैं लेकिन पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

कुत्तों को खाना खिलाने पर हुआ विवाद 

आपको बता दें कि घटना नोएडा सेक्टर 134 की कॉसमॉस सोसाइटी की है। पीड़ित इंजीनियर का नाम आशीष तंवर है। जानकारी के अनुसार, आशीष सोसायटी के बाहर आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे थे, तभी दोनों बाप-बेटे ने उन्हें खाना खिलाने से रोका। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक हुई। 

हालांकि, इसका खामियाजा आशीष को भुगतना पड़ा। कर्नल और उनके बेटे उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि घटना में वो गंभीर रुप से घायल हो गए। इस पूरी वारदात को एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों कैसे इंजीनियर की पिटाई कर रहे हैं। 

घटना का वीडियो भी आया सामने 

वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो इंजीनियर को लाठी से लगातार मार रहे हैं। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन घटना के बाद से ही वो फरार हैं।

पुलिस ने ये भी बताया कि पहले इस बाप-बेटे की जोड़ी के खिलाफ इस तरह की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़