हैदराबाद में पुलिस ने 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जब्त किए, चार लोग गिरफ्तार

old notes
प्रतिरूप फोटो
ANI

विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने शनिवार रात गिरोह को उस समय पकड़ा जब वे संभावित ग्राहकों से कमीशन के आधार पर अवैध रूप से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को वैध भारतीय मुद्रा से बदलने का प्रयास कर रहे थे।

तेलंगाना के हैदराबाद में 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने और अमान्य नोटों को बदलने का प्रयास करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (आयुक्त कार्य बल) वाईवीएस सुधींद्र ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने शनिवार रात गिरोह को उस समय पकड़ा जब वे संभावित ग्राहकों से कमीशन के आधार पर अवैध रूप से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को वैध भारतीय मुद्रा से बदलने का प्रयास कर रहे थे। विज्ञप्ति में बताया गया कि चारों व्यक्तियों को जब्त नोटों के साथ जांच के लिए अबिड्स पुलिस थाने के प्रभारी को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़