पंजाब चुनाव: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस

Monitoring
प्रतिरूप फोटो

पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भवरा ने इस संबंध में शनिवार को ईश्वर सिंह के साथ ही राज्य के आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के अलावा आसपास के राज्यों के पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा।

चंडीगढ़| पंजाब में अगले महीने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है, विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में ताकि संवेदनशील इलाकों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ)ईश्वर सिंह ने सोमवार को कहा कि इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पंजाब सशस्त्र पुलिस, सीआईडी, विशेष शाखा के अलावा आबकारी और कराधान विभाग और स्वान दस्ते तथा अन्य टीमों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान चलाने के अलावा, पंजाब पुलिस ब्यास और सतलुज नदियों से लगे इलाकों के साथ ही मांड के दुर्गम क्षेत्रों में हवाई निगरानी के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान गांवों के बाहर डेरों के अलावा सुनसान स्थानों, कच्ची सड़कों, नलकूपों, ताजा खोदे गए क्षेत्रों और खेतों के अंदर नये साफ किए गए क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भवरा ने इस संबंध में शनिवार को ईश्वर सिंह के साथ ही राज्य के आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के अलावा आसपास के राज्यों के पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़