बिना मास्क के 60 व्यक्तियों से पुलिस ने वसूला जुर्माना शुल्क

Police recovered fine
दिनेश शुक्ल । Dec 1 2020 11:58AM

बताया गया कि कोविड-19 वायरस की संक्रमकता को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक नागरिकों को मास्क लगाने के लिए आदेशित किया गया है। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि सभी नागरिक मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले

सिवनी। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सिवनी  जिले की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगरीय क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, चौक-चौराहों पर बिना मास्क के निकले 60 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया। पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में मास्क न लगाकर शासन के आदेश की अव्हेलना करने वाले लोगों पर पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किए मोटर सायकल चोर गिरोह के दो सदस्य

पुलिस प्रशासन ने इसी क्रम में सोमवार को सुबह से लेकर शाम 05 बजे तक जिला मुख्यालय में भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाहुबली चौक, नगर पालिका चौक, बुधवारी चौक, शुक्रवारी चौक, छिंदवाडा चौक, बस स्टैंड में 60 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 12 हजार रुपये का जुर्माना शुल्क वसूल किया गया। बताया गया कि कोविड-19 वायरस की संक्रमकता को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक नागरिकों को मास्क लगाने के लिए आदेशित किया गया है। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि सभी नागरिक मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। वही आदेश का उलंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़