Delhi की एक छात्रा के साथ उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने दुष्कर्म किया: Police

Police said Delhi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
बाद में आरोपी ने जब उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह जुलाई 2020 में इंस्टाग्राम के माध्यम से गुरुग्राम निवासी अभिषेक से मिली थी। वह उनसे पहली बार गुरुग्राम के एक पार्क में मिली थीं।

दिल्ली की एक छात्रा (19) से उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने कथित तौर पर एक साल में कई बार दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता आरोपी से पहली बार उस समय मिली थी जब वह नाबालिग थी। बाद में आरोपी ने जब उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह जुलाई 2020 में इंस्टाग्राम के माध्यम से गुरुग्राम निवासी अभिषेक से मिली थी। वह उनसे पहली बार गुरुग्राम के एक पार्क में मिली थीं।

शिकायत में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा, सितंबर 2021 में हम फिर से एमजीएफ मॉल में मिले, वहां से वह मुझे डीएलएफ फेज-2 इलाके के एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के हवाले से पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मानेसर के एक होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद, आरोपी अभिषेक के खिलाफ डीएलएफ फेज 2 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 6 के पॉक्सो कानून (पीड़िता 2020 में नाबालिग थी) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया, हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़