Assam के BJP नेता की शिकायत पर कांग्रेस के पवन खेड़ा को किया गया गिरफ्तार: Police

Pawan Khera
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हाफलोंग थाने में खेड़ा के विरूद्ध हेन सैम्युएल चांगसान द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद बृहस्पतिवार को असम पुलिस ने उन्हें (खेड़ा को) गिरफ्तार किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध कथित टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के विरूद्ध पुलिस द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है और एक टीम पहले ही इसकी जांच के लिए नयी दिल्ली भेजी जा चुकी है। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हाफलोंग थाने में खेड़ा के विरूद्ध हेन सैम्युएल चांगसान द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद बृहस्पतिवार को असम पुलिस ने उन्हें (खेड़ा को) गिरफ्तार किया था। खेड़ा को नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था।

बाद में उच्चतम न्यायालय से उन्हें अंतरिम जमानत मिली। दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि चांगसान ने मोदी के खिलाफ टिप्पणियां करने एवं अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को खेड़ा के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी थी। चांगसान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं तथा वह फिलहाल उत्तरी कच्छार पर्वतीय स्वायत्त परिषद के कार्यकारी सदस्य हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के विरूद्ध उनकी(खेड़ा की) टिप्पणी इस प्राथमिकी का एक हिस्सा है। अन्य शिकायतें भी हैं। कल भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।’’

कुमार ने कहा कि एक पुलिस दल इस मामले की जांच के लिए पहले ही दिल्ली पहुंच चुका है। चांगसान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन में खेड़ा का बयान न केवल मोदी और उनके दिवंगत पिता के लिए ‘अपमानजनक, मानहानिकारक और लज्जाजनक’ है बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रधानमंत्री के समर्थकों के लिए ‘भड़काऊ’ भी है। पुलिस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने असम पुलिस और सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़