ममता बनर्जी की अगुवाई में पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति: जावड़ेकर

politics-of-violence-in-west-bengal-led-by-mamta-banerjee
[email protected] । Oct 23 2018 6:19PM

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों की निंदा करते हुए मंगलवार को वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगुवाई में हिंसा की राजनीति होने का आरोप लगाया।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों की निंदा करते हुए मंगलवार को वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगुवाई में हिंसा की राजनीति होने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता वहां (पश्चिम बंगाल में) भी लोकतंत्र की लड़ाई लड़ेंगे और जनता का विश्वास हासिल करेंगे। एक सवाल के जवाब में जावड़ेकर ने कहा, ‘‘भाजपा की तरक्की से अनेक ताकतें परेशान हैं। पश्चिम बंगाल में ममता जी के नेतृत्व में जिस तरह से हिंसा की राजनीति हो रही है, वह जघन्य है। वह निंदनीय है। हम उसकी भर्त्सना करते हैं। लेकिन हिंसा के बावजूद हमारे कार्यकर्ता डटकर खड़े रहेंगे। लोकतंत्र की लड़ाई लड़ेंगे और जनता का विश्वास वहां भी प्राप्त करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़