मेघालय के विलियमनगर में वोटिंग जारी, मैदान में 9 उम्मीदवार

Polling begins in Meghalaya’s East Garo Hills district amid tight security
[email protected] । Apr 27 2018 11:11AM

मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले के विलियमनगर सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की शुरूआत हुई।

विलियमनगर। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले के विलियमनगर सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की शुरूआत हुई। राकांपा नेता जोनाथन एन. संगमा की 18 फरवरी को आईईडी हमले में मौत हो गयी थी। इस कारण 27 फरवरी को इस सीट पर मतदान स्थगित करना पड़ा था।

मतदान केन्द्रों के बाहर महिलाएं पारंपरिक गारो लिबास पहने लाइनों में खड़ी नजर आ रही हैं। इस सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगर ने पीटीआई... बताया कि सभी 58 मतदान केन्द्रों पर मतदान शाम चार बजे बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र बल की चार कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 32,000 से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 16,713 पुरूष और 15,632 महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पूर्व विधायक मार्कस एन. मराक को जबकि कांग्रेस ने डेबोरा सी. मराक को अपना उम्मीदवार बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़