प्रदूषण पूरे देश की समस्या, सरकार तुरंत ध्यान दे: मायावती

pollution-is-the-problem-of-the-entire-country-the-government-should-pay-attention-immediately-says-mayawati
[email protected] । Nov 19 2019 1:40PM

मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया कि प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि प्रदूषण सिर्फ एक या दो राज्यों की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देने जरूरत है। 

मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझ कर इस पर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इस पर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।’’

इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार से SPG हटाने पर संसद में हंगामे के साथ कांग्रे, एनसीपी और डीएमके का वाकआउट

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘ वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़