भारत चाहता है पड़ोसियों से दोस्ताना संबंध: पूनम महाजन

Poonam Mahajan says India wants good relations with neighbours

उन्होंने कहा, ‘‘(पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी बस से लाहौर (लाहौर )गये , पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया।

जम्मू। वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद पूनम महाजन ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है और वह निरंतर भड़कावे के आलोक में सहनशील नहीं बना रह सकता है। यहां युवाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की अध्यक्ष ने कहा कि भारत पर युद्ध थोपे गये लेकिन देश अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘सालों तक उन्होंने पत्थर फेंका, गोलियां दागी गयीं। उन्हें घुसपैठियों को इस पार भेजने या अपन देश में आतंकवाद के लिए हमें दोषी ठहराने में शर्म नहीं आयी । हमारे पास शांति, शक्ति, इच्छा और सहनशीलता है लेकिन आप हमारी सहनशीलता पर प्रश्न नहीं खड़ा कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी बस से लाहौर (लाहौर )गये , पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। ’’

पूनम महाजन ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक लगातार हस्तक्षेप के जवाब में एक बड़े घूसा की तरह था जिसने देश को चकित कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के निरंतर आने के कारण भारत बांग्लादेश के साथ दोस्ताना संबंध के बावजूद उसकी साथ लगती सीमा को सील करना चाहता है । ये लोग कश्मीर और मुम्बई तक पहुंच गये। उन्होंने कहा, ‘‘पहले से ही भारत 130 करोड़ लोगों का देश है । हम और कितने लोगों को लेंगे।’’ पूनम महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के सिद्धांत का पालन कर रहे हैं क्योंकि ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरित’ की नीति का कोई मेल नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़