Tamil फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता Thalapathy Vijay ने बनाया अपना राजनीतिक दल, विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

Thalapathy Vijay
प्रतिरूप फोटो
@actorvijay

विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘तमिझगा वेत्री कषगम’ का शाब्दिक अर्थक ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है। विजय की इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

तमिलनाडु में फिल्मी दुनिया के कलाकारों के राजनीति में कदम रखने के प्रचलन का पालन करते हुए लोकप्रिय अभिनेता विजय ने भी राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की है।

अपनी 2017 की एक्शन फिल्म मर्सेल में स्पष्ट रूप से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)-विरोधी संवादों से भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई को परेशान करने वाले सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक दल के नाम का ऐलान किया, जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्री कषगम’।

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीकरण हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘तमिझगा वेत्री कषगम’ का शाब्दिक अर्थक ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है। विजय की इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

दरअसल, कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं। तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं, जिनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़