पीपी पांडे गुजरात के प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त

[email protected] । Apr 16 2016 3:44PM

इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर रिहा हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे को गुजरात का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।

अहमदाबाद। इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर रिहा हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे को गुजरात का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। मौजूदा डीजीपी पीसी ठाकुर का दिल्ली तबादला कर दिया गया है। राज्य नियंत्रण कक्ष के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार देर रात जानकारी दी गयी कि पीपी पांडे स्थाई डीजीपी को लेकर अगली घोषणा तक राज्य डीजीपी का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।

पांडे डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक के पद पर तैनात हैं। उन्हें इशरत जहां मामले में जमानत मिलने के बाद पिछले साल दोबारा सेवा में ले लिया गया था। गृह मंत्रालय ने एक सर्कुलर के जरिए ठाकुर को दिल्ली में सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। ठाकुर 2013 से गुजरात के डीजीपी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़