प्रभासाक्षी ने हिन्दी की सेवा में जुटे महानुभावों को 'हिन्दी सेवा सम्मान' से किया सम्मानित

prabhasakshi

प्रभासाक्षी की ओर से चार वर्ष पूर्व तीन और श्रेणियों में पुरस्कार शुरू किये गये थे। भाजपा और कांग्रेस की कौन-सी राज्य इकाई की ओर से मीडिया को सर्वाधिक तीव्र गति से सार्थक अपडेट्स मुहैया कराये गये इस श्रेणी में हमने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई और कांग्रेस की पंजाब इकाई का चयन किया है।

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 20वीं वर्षगाँठ पर आयोजित विचार संगम कार्यक्रम में आईआईएमसी के निदेशक संजय द्विवेदी ने कहा कि मैं स्वयं भी प्रभासाक्षी का लेखक रहा हूं और लंबे समय से मेरा प्रभासाक्षी से संपर्क था। उन्होंने कहा कि पोर्ट्ल चलाने वाले मित्रों से मेरा सुझाव है कि मुख्यधारा की मीडिया में जिन विषयों पर चर्चा नहीं होती है उन्हें उस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। वेब मीडिया में आरकाइव भी बनती है। कल कोई भी इन सभी समाचारों को पलट कर पढ़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: चीन से बेहतर स्थिति में भारत, तभी दादागिरी करने की कर रहा कोशिश: रक्षा विशेषज्ञ कुलकर्णी 

मेरा मानना है कि उन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है जो छूट रहे हैं। इस प्रकार से एक शिक्षित समाज बनाने में हमारा योगदान हो सकता है। मोबाइल की वजह से अब गांव-गांव तक खबरें पढ़ी जाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि जनता की रुचि का विकास करना भी हमारा काम है।

मौसी है क्षेत्रीय भाषाएं

भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं का बड़ा महत्व है जन्म से लेकर हम जिस क्षेत्रीय भाषाओं को बोलते हैं से हमारा बेहद ही प्रेम होता है आज डिजिटल माध्यमों से क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है जितने भी क्षेत्रीय भाषा है वह हिंदी से ही है हिंदी अगर मां है तो क्षेत्रीय भाषा मौसी हैं लोगों को अपने भाषा में आगे बढ़ने का विश्व स्तर पर अच्छा मंच मिला है और क्षेत्रीय भाषाओं में दूर-दूर तक अपना नाम किया जा सकता है और क्षेत्रीय भाषाओं को फैलाए जा सकता है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखी अपनी कविता का भी पाठ किया।

प्रभासाक्षी का हिन्दी सेवा सम्मान

भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने श्रीमती वर्षा मेहर, डॉ. कायनात काज़ी, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री भगवंत प्रसाद पाण्डेय और श्री सुरेंद्र दुबे को प्रभासाक्षी के हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया। वहीं संजय द्विवेदी ने डॉ. सौरभ मालवीय, श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्रा, श्री के. बक्स सिंह, श्री प्रमोद गोस्वामी, श्रीमती गीता शुक्ला, श्री सूर्यमणि रघुवंशी, श्री निशीथ जोशी, श्री अशोक मधुप, श्रीमती रिचा सिंह, डॉ. रितु दुबे, श्री दीपक गिरकर, श्रीमती इंदिरा दांगी, श्री संतोष उत्सुक, डॉ. शंकर सुवन सिंह, प्रो.गोविंद सिंह, श्री अक्षत शर्मा, श्री धनंजय चोपड़ा, डॉ. सी.जयशंकर बाबू, डॉ. राकेश शर्मा, श्रीमती फिरदौस खान के नाम की घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बदली सोच, नौकरी पर जाना चाहते हैं युवा: पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य 

इस कार्यक्रम के अंत में प्रभासाक्षी के संपादक नीरज दुबे ने कहा कि प्रभासाक्षी की ओर से चार वर्ष पूर्व तीन और श्रेणियों में पुरस्कार शुरू किये गये थे। भाजपा और कांग्रेस की कौन-सी राज्य इकाई की ओर से मीडिया को सर्वाधिक तीव्र गति से सार्थक अपडेट्स मुहैया कराये गये इस श्रेणी में हमने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई और कांग्रेस की पंजाब इकाई का चयन किया है। इसी के साथ ही दिल्ली स्थित राज्य सूचना भवनों की ओर से मीडिया को सर्वाधिक तीव्र गति से सार्थक अपडेट्स मुहैया कराने के लिए बिहार का चयन किया गया है। बिहार सूचना भवन के सहायक निदेशक श्री लोकेश झा जी को बहुत-बहुत बधाई। पंजाब कांग्रेस के मीडिया समन्वयक सुरिंदर दुल्ला जी इस समय एक बैठक में हैं इसलिए उनका आना संभव नहीं हो सका है लेकिन आइये हम आपको लिये चलते हैं उत्तर प्रदेश भाजपा के मुख्यालय। यहां हमारे लखनऊ ब्यूरो चीफ श्री अजय कुमार जी भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख श्री मनीष गुप्ता जी के साथ मौजूद हैं। आइये आप सभी को वहां लिये चलते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़