देश के बड़े नेताओं ने कहा- हर तरह के ''प्रदूषण'' से बचा हुआ है प्रभासाक्षी

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 17वीं वर्षगाँठ पर नयी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और मीडिया जगत की हस्तियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि सभी ने एक स्वर में पत्रकारिता के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रभासाक्षी परिवार की सराहना की और लगातार 17 वर्षों से हिंदी की निस्वार्थ सेवा को पुनीत कार्य बताया।
पूर्व राज्यसभा सांसद और कार्यक्रम संयोजक श्री तरुण विजय ने प्रभासाक्षी के साथ अपने डेढ़ दशक के जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि इस संस्थान ने तटस्थ भूमिका निभाते हुए सभी वर्गों और विचारधाराओं को समान और पर्याप्त स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि भाषा की मर्यादा का प्रभासाक्षी ने सदैव ध्यान रखा और पत्रकारिता में हावी होते बाजारवाद से खुद को दूर रखा।
प्रभासाक्षी किस तरह हिंदी भाषा और हिंदी पत्रकारिता की सेवा कर रहा है, सुनिये #TarunVijay जी से#Prabhasakshi #digitalmedia @Tarunvijay @neerajdubey
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://t.co/nfrC6rS9To pic.twitter.com/vdCl4Kqv39
आम आदमी पार्टी के सांसद श्री संजय सिंह ने प्रभासाक्षी की ईमानदार पत्रकारिता की तारीफ करते हुए कहा कि जहां आज एक ओर मीडिया टीआरपी की होड़ में कुछ भी दिखा रहा है और सनसनीखेज बनाकर दिखा रहा है वहीं प्रभासाक्षी ने इन 17 वर्षों में साबित करके दिखाया है कि कंटेंट की विश्वसनीयता कैसे कायम की जाती है। उन्होंने देश के विभिन्न भागों में स्ट्रिन्गरों को मिलने वाले कम वेतन का मुद्दा भी उठाया और सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग की।
#AAP सांसद #SanjaySingh ने मीडिया को दी आम जनता के मुद्दों को उठाने की सलाह#Prabhasakshi #digitalmedia @SanjayAzadSln @ccoi_1947 @AamAadmiParty @Aojhaaap
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://t.co/m6fPLd1xDj pic.twitter.com/hLHfls16yL
भाजपा प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में प्रदूषण हर जगह है। उन्होंने कहा, 'आज खाने में मिलावट है, पानी में मिलावट है, वायु प्रदूषित है...हर चीज प्रदूषित है, ऐसे में डिजिटल मीडिया भी प्रदूषित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया पर बिना संदेशों में उल्लिखित बातों की पुष्टि किये उसे आगे फॉरवर्ड कर देने की होड़ से कभी-कभी सामाजिक अशांति भी हो जाती है। ऐसे में डिजिटल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है।
Sudhanshu Trivedi ने बताया कैसे डिजिटल मीडिया बढ़ा रहा है राजनीतिक दलों की चुनौतियां
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
Link: https://t.co/WJ3L75ZcEv@SudhanshuTrived @neerajdubey #Prabhasakshi #17thAnniversary pic.twitter.com/R5ZG4wtLBp
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि बिना राजस्व के प्रभासाक्षी 17 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है क्योंकि किसी में इतना धैर्य नहीं होता कि वह लाभ के बिना कोई उपक्रम चलाये। उन्होंने कहा कि यह प्रभासाक्षी की दूरदृष्टि ही है कि उसने 17 वर्ष पहले ही यह बात जान ली थी कि आने वाला समय डिजिटल मीडिया का होगा। उन्होंने प्रभासाक्षी को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है यह पत्रकारिता के मानकों को कायम रखते हुए नये रिकॉर्ड बनायेगा।
मीडिया क्यों खोता जा रहा है विश्वसनीयत, बता रहे हैं अखिलेश प्रताप सिंह#Prabhasakshi #digitalmedia @AkhileshPSingh @neerajdubey @INCIndia
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://t.co/b1Dbtnb5Cm pic.twitter.com/vGhkHZTc6f
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कुमार अनजान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि प्रभासाक्षी सभी विचारधाराओं को लेकर आगे बढ़ रहा है और देखा जाये तो आज के समय में हमें ऐसी ही पत्रकारिता की जरूरत है ताकि सभी वर्गों की आवाज सरकारों तक पहुँच सके।
#CPI नेता @AtulKumarAnjaan ने डिजिटल इंडिया से बढ़ती चुनौतियों पर जताई चिंता#Prabhasakshi #digitalmedia @neerajdubey
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://t.co/sH2bMdXWSd pic.twitter.com/Gqb5nbVl2a
कार्यक्रम को माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के कुल सचिव श्री संजय द्विवेदी ने भी संबोधित किया और कहा कि प्रभासाक्षी की स्थापना उस समय हुई थी जब हिंदी की गिनी चुनी वेबसाइट्स ही मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि हम जैसे लेखकों को भी प्रभासाक्षी ने मंच प्रदान किया और देशभर से लेखकों को एक राष्ट्रीय मंच मुहैया कराया जहां वह अपनी लेखनी को प्रकाशित करवा सकते थे और अपनी पत्रकारीय गुणों को और निखार सकते थे।
पत्रकार बनना चाहते हैं तो #SanjayDwivedi का यह प्रेरक भाषण जरूर सुनें#MCU #digitalmedia #Prabhasakshi @ProfSanjay_Mcu @neerajdubey
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 27, 2018
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://t.co/2qXDP8GOoZ pic.twitter.com/LAIhRudwTF
कार्यक्रम में टीवी समाचार चैनल आजतक के वरिष्ठ एंकर सईद अंसारी ने समां बांध दिया। राजनेताओं ने मीडिया को जो खरी-खरी सुनाई थी उसका अंसारी ने अपने अंदाज में करारा जवाब दिया। समाचार चैनल न्यूज नेशन की संपादक विनीता यादव ने भी प्रभासाक्षी के कंटेंट की गुणवत्ता की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत में संपादक नीरज कुमार दुबे ने प्रभासाक्षी का संक्षिप्त परिचय कराया और प्रभासाक्षी की संपादकीय नीतियों और सिद्धांतों से सभी को अवगत कराया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने अतिथियों और जनसमूह का आभार प्रकट किया और सभी को विश्वास दिलाया कि प्रभासाक्षी पत्रकारिता के उच्च मूल्यों का सदैव पालन करता रहेगा।
अन्य न्यूज़