Prabhasakshi's Newsroom । संसद में फिर गूंजेगा पेगासस का मुद्दा । आर्यन को आज भी नहीं मिली जमानत

Aryan Khan

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शॉहरुख खान के बोटे आर्यन खान की जमानत को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। बॉम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई लेकिन फैसला नहीं आया। हालांकि गुरुवार को जमानत पर फिर से सुनवाई होगी और फैसला भी आ सकता है।

ड्रग्स केस मामले में किंग खान के बेटे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें आज भी बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। हालांकि जमानत पर गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी। वहीं पेगासस मामले पर बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और अंत में दिल्ली के स्कूलों की बात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने जड़ा अर्धशतक 

आर्यन मामले में कल होगा फैसला

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शॉहरुख खान के बोटे आर्यन खान की जमानत को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। बॉम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई लेकिन फैसला नहीं आया। हालांकि गुरुवार को जमानत पर फिर से सुनवाई होगी और फैसला भी आ सकता है।

स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। जिसके बाद उनके वकील ने जमानत के बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अभी तक आर्यन को यहां से भी राहत नहीं मिली है। आपको बता दें कि 3 अक्तूबर को आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और 24 दिनों से वो जेल की हवा खा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : अरविंद केजरीवाल 

संसद में पेगासस मामले को उठाएगी कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से 3 सदस्यीय समिति बनाने संबंधी फैसले का स्वागत किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विपक्ष के रुख का समर्थन किया है और संसद के आगामी सत्र में इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पेगासस के जरिए भारतीय लोकतंत्र को कुचलने और देश की राजनीति एवं संस्थाओं को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया गया।

दिल्ली में फिर खुलेंगे स्कूल

एक नवंबर से दिल्ली के सभी स्कूल फिर से खुल सकेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीडीएमए ने शहर में एक नवंबर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने और छठ पूजा समारोहों को कोविड के सख्त प्रोटोकॉल के बीच आयोजित करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं हाइब्रिड तरीके से संचालित हों, जिसका अर्थ है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़