रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, दुष्कर्म के मामले में कोर्ट का फैसला, कल सुनाएगी सजा

बेंगलुरु स्थित जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने 18 जुलाई को बलात्कार मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सजा का ऐलान शनिवार, 2 अगस्त को होगा
बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण और बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया। पूर्व जेडी(एस) नेता को कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज पहले बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया। बेंगलुरु स्थित जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने 18 जुलाई को बलात्कार मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सजा का ऐलान शनिवार, 2 अगस्त को होगा।
इसे भी पढ़ें: Dharmasthala Mass Burial Search | धर्मस्थल सामूहिक दफ़नाने की तलाशी के तीसरे दिन संदिग्ध मानव अवशेष मिले
रेवन्ना पिछले साल दर्ज किए गए चार आपराधिक मामलों में मुख्य आरोपी है, जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कई महिलाओं के यौन शोषण को दर्शाने वाले 2,000 से ज़्यादा अश्लील वीडियो क्लिप सामने आए थे। पहली शिकायत अप्रैल 2024 में एक महिला ने दर्ज कराई थी, जो उनके परिवार के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। उसने रेवन्ना पर 2021 से बार-बार बलात्कार करने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर दुर्व्यवहार के वीडियो जारी करने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
Karnataka | Expelled JDS Leader and former Lok Sabha MP Prajwal Revanna convicted by the Special Court for People's Representatives in connection with a rape case of a domestic worker at a farmhouse in Holenarasipura in Hassan district
— ANI (@ANI) August 1, 2025
अन्य न्यूज़











