योगेंद्र यादव के साथ प्रशांत भूषण को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

prashant-bhushan-and-yogendra-yadav-detained-by-delhi-police-at-anti-caa-protest
[email protected] । Jan 30 2020 6:48PM

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गुरुवार को दावा किया कि पुलिस ने उन्हें और वकील प्रशांत भूषण को दिल्ली गेट पर प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया। यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें खींचकर बस में धकेला गया और अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

नयी दिल्ली। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गुरुवार को दावा किया कि पुलिस ने उन्हें और वकील प्रशांत भूषण को दिल्ली गेट पर प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया। यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें खींचकर बस में धकेला गया और अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रशांत भूषण, मुझे और करीब 50 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली गेट से हिरासत में लिया गया है। हम केवल राष्ट्रीय ध्वज के साथ खड़े थे और राष्ट्रगान गा रहे थे।’’

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC के खिलाफ 30 जनवरी को विरोध मार्च: योगेंद्र यादव

यादव ने कहा, ‘‘पुलिस ने पुष्टि की: कोई धारा 144 नहीं लगी थी, हमें कोई आदेश नहीं दिया गया। फिर भी खींचा गया और बस में धकेला गया। अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़