चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर बोले, भाजपा अगले कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’’
पणजी। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’’ गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत की रणनीति तैयार कर रहेकिशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि लोग भाजपा को तत्काल उखाड़ फेकेंगे। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें किशोर गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'नॉलेज ऐरा' में 'नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी' की महत्वपूर्ण भूमिका: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश
‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’(आई-पीएसी) के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की कि यह वीडियो बुधवार को हुई एक निजी बैठक का है। किशोर आई-पीएसी के प्रमुख हैं। इस वीडियो में किशोर यह कहते नजर आ रहे हैं ‘‘भारतीय जनता पार्टी चाहे जीते या हारे, वह राजनीति के केन्द्र में रहेगी, जैसा कि पहले 40वर्षों में कांग्रेस के लिए था,भाजपा कहीं नहीं जा रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ भारत के स्तर पर एक बार आप तीस प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर लें, तो फिर आप जल्दी कहीं नहीं जाने वाले। इसलिए, इस जाल में कभी मत फंसना कि लोग मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)से नाराज हैं और वे उन्हें उखाड़ फेकेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: MP उपचुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सतना सांसद पर हुई एफआईआर दर्ज
किशोर ने कहा, ‘‘ हो सकता है कि वे मोदी को हटा दें, लेकिन भाजपा कहीं नहीं जा रही। वे यहीं रहेंगे , आपको अगले कई दशकों तक इसके लिए लड़ना होगा। यह जल्दी नहीं होगा।’’ चुनाव रणनीतिकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा,‘‘ राहुल गांधी के साथ समस्या यही है। शायद वह सोचते हैं कि यह कुछ ही दिन की बात हैं कि लोग उन्हें (मोदी को) नकार देंगे। ऐसा नहीं होने जा रहा है।’’ गौरतलब है कि किशोर ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के लिए जीत की रणनीति तैयार की थी और दोनों ही दलों ने अपने-अपने राज्यों में जीत दर्ज की थी। गोवा में अगले वर्ष फरवरी में चुनाव होने हैं और तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का बृहस्पतिवार को गोवा आने का कार्यक्रम है।
अन्य न्यूज़