राम मंदिर के लिए 21 अक्टूबर को अयोध्या कूच करेंगे प्रवीण तोगड़िया

pravin-togadia-will-travel-to-ayodhya-for-ram-temple
[email protected] । Sep 30 2018 10:52AM

तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर राम मंदिर के मामले में ''पलटी'' मारने का आरोप लगाया।

जयपुर। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को यहां कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे। तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर राम मंदिर के मामले में 'पलटी' मारने का आरोप लगाया। तोगड़िया ने कहा कि अगर सरकार तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर कानून क्यों नहीं बनाया।

उन्होंने कहा,‘अयोध्या से दिल्ली तक और चपरासी से प्रधानमंत्री सब भाजपा का है अब भी राम मंदिर क्यों नहीं, ट्रिपल तलाक का कानून बन सकता है तो राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता।’ तोगडिया ने कहा कि’’ हमारी मांग है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, दो बच्चों का अनिवार्य कानून बनाओ, धारा 370 हटाओ। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रवक्ता के अनुसार परिषद व दल के कार्यकर्ता राम मंदिर की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को तोगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़