फखरुद्दीन अली अहमद की जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद ने श्रद्धांजलि की अर्पित

राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गौरतलब है कि फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का जन्म 13 मई 1905 को दिल्ली में हुआ था। वे भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे।
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने आज पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद को श्रद्धांजलि दी।
President Ram Nath Kovind paid floral tributes to Shri Fakhruddin Ali Ahmed, former President of India, on his birth anniversary at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/WIJ95ZO77S
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 13, 2022
इसे भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र पर अकबर का फातिहा, मनसे ने दी चेतावनी, फडणवीस ने कहा- जाकी रही भावना जैसी
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गौरतलब है कि फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का जन्म 13 मई 1905 को दिल्ली में हुआ था। वे भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे।
