PM मोदी की मां से मिले राष्ट्रपति कोविंद, हीराबा ने भेंट किया चरखा और गीता

president-met-with-modi-s-mother-heera-presented-charkha-and-geeta
अभिनय आकाश । Oct 13 2019 11:52AM

हीराबा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आराधना केंद्र भी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे, इसलिए उन्हें आज यानी 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। इन सब के बीच आज राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा से मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर के रायसन स्थित घर पहुंचकर हीराबा से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद भी लिया। राष्ट्रपति की करीब 30 मिनट तक हीराबा से बातचीत हुई। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे। पीएम की मां ने दोनों मेहमानों को उपहार स्वरूप गांधी चरखा, खादी शॉल और गीता की पुस्तक भेंट की।

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन पर पीएम मोदी ने मां के साथ किया लंच, थाली में परोसी गई तुअर दाल- पूरन पोली...

बता दें कि हीराबा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आराधना केंद्र भी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे, इसलिए उन्हें आज यानी 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़