President Murmu Visit Sabarimala | कड़े सुरक्षा घेरे में राष्ट्रपति मुर्मू की सबरीमाला यात्रा, करेंगी अयप्पा भगवान के दर्शन

President Murmu
ANI
रेनू तिवारी । Oct 22 2025 9:56AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 22 अक्टूबर को अपने चार दिवसीय केरल दौरे के तहत पवित्र सबरीमाला अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। उनकी इस महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से निलक्कल व पंबा होते हुए सन्निधानम तक की यात्रा शामिल है। यह दौरा केरल में उनके विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (22 अक्टूबर) केरल के अपने चार दिवसीय दौरे के तहत पवित्र सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। यह मंदिर राज्य के पथानामथिट्टा जिले में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। राष्ट्रपति मंगलवार शाम 6:30 बजे भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से तिरुवनंतपुरम पहुँचीं। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, देवस्वओम मंत्री वीएन वासवन और अन्य ने उनका स्वागत किया। भगवान अयप्पा के पवित्र पहाड़ी मंदिर की राष्ट्रपति की तीर्थयात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति सुबह 9:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगी और निलक्कल स्थित आधार शिविर पर उतरेंगी। निलक्कल से, राष्ट्रपति सड़क मार्ग से पंबा जाएँगी। परंपरा के अनुसार, वह पंपा गणपति मंदिर में पवित्र 'इरुमुदी केट्टू' (प्रसाद की पोटली) भरेंगी।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिखाई बेटी Dua की पहली झलक, क्यूटनेस से लूटा सबका दिल

 

राष्ट्रपति का काफिला सुबह 7.25 बजे राजभवन से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। वहां से वह हेलीकॉप्टर से पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम पहुंचेंगी और फिर सबरीमला की तलहटी में स्थित पम्बा जाएंगी। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू की सबरीमला यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। टीडीबी अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू स्वामी अय्यप्पन रोड और पारंपरिक ट्रैकिंग पथ से होते हुए सन्निधानम पहुंचेंगी। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को 'युद्ध अपराधी' कहने वाले Zohran Mamdani दिवाली पर फिर बरसे, बोले- बहुलवादी भारत में पला-बढ़े...

मंदिर के दर्शन करने के बाद वह शाम को तिरुवनंतपुरम लौटेंगी। वह बृहस्पतिवार को राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। बाद में वह वर्कला के शिवगिरि मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के ‘प्लेटिनम जुबली’ समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मू 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपने केरल दौरे का समापन करेंगी। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़