राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी

President Murmu
ANI

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को ही वह गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति सोमवार को बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को ही वह गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति एक जुलाई को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। बयान में कहा गया है कि मुर्मू गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगी जहां वह इसके सभागार, अकादमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी और एक नए महिला छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़