भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी

Ramnath Kovind
प्रतिरूप फोटो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और लोगों से कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने एवं देश की भलाई के लिये काम करने का संकल्प लेने को कहा।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और लोगों से कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने एवं देश की भलाई के लिये काम करने का संकल्प लेने को कहा। राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को ईद मुबारक।’’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने 'किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना' की 8वीं किस्त जारी की

उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। कोविंद ने कहा, ‘‘आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों का पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़