कोलकाता में आग लगने की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

Ramnath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोलकाता में एक इमारत में लगी आग की घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि इस त्रासदी से उन्हें जो पीड़ा हुई है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोलकाता में एक इमारत में लगी आग की घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि इस त्रासदी से उन्हें जो पीड़ा हुई है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कोविंद ने ट्वीट किया, “कोलकाता में एक इमारत में लगी आग की घटना से जो पीड़ा हुई उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। मृतकों के दुखी परिजन के प्रति गहरी संवदेना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर सालाना प्रति छात्र खर्च में बढ़ोतरी की: आर्थिक सर्वेक्षण

कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई थी जिसमें पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि हादसे में दो और लोगों की मौत का अंदेशा है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आग लगने का कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़