बिहार में लगेगा राष्ट्रपति शासन? आरजेडी ने कहा- भाजपा को देंगे करारा जवाब

tejashwi yadav
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2022 3:25PM

तेजस्वी यादव का दावा है कि उनके पास 160 की ताकत रहेगी। ऐसे में भाजपा की ओर से अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जाती है या फिर राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो राजद की ओर से करारा जवाब दिया जाएगा।

बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। इन सब के बीच जो बड़ी खबर है वह यह है कि जदयू और भाजपा के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। जदयू के नेता नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिन में बिहार में नई सरकार का गठन भी हो जाएगा जिसमें राजद और कांग्रेस की भूमिका काफी अहम होगी राजद की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन देने की भी तैयारी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक राजद नीतीश कुमार को समर्थन देगी। राजद सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि विभागों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है। तेजस्वी यादव का दावा है कि उनके पास 160 की ताकत रहेगी। ऐसे में भाजपा की ओर से अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जाती है या फिर राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो राजद की ओर से करारा जवाब दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में लिखा जा रहा नया अध्याय, महागठबंधन नेताओं के साथ बैठक करेंगे नीतीश कुमार, CM आवास से राजभवन तक होगा पैदल मार्च !

इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी राज्य में राजनीतिक अस्थिरता नहीं देख सकती। बिहार के लिए जो भी बेहतर होगा पार्टी उस हित में फैसला करेगा। आपको बता दें कि हाल के दिनों में देखें तो ऐसा दूसरा मौका होगा जब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना रहे हैं। नीतीश कुमार भले ही मुख्यमंत्री की भूमिका में रहेंगे लेकिन उनके पास इस बार गृह मंत्रालय नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय इस बार तेजस्वी यादव के पास रह सकता है। तेजस्वी यादव इसको लेकर अड़े हुए थे। हालांकि राजद की ओर से दावा किया जा रहा है कि किसी भी तरह से मंत्रालय को लेकर मतभेद नहीं है। लेकिन इतिहास में यह पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में किसी और के पास गृह मंत्रालय जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बिछड़ते सहयोगी बारी-बारी, अब अकेले ही बिहार के चुनावी रण में उतरने की तैयारी, बीजेपी के लिए राज्य में आगे क्या रास्ते होंगे

दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को नए गठबंधन के लिए बधाई भी दे दी है। उपेंद्र कुशवाहा जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अपने ट्वीट में उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है। दूसरी ओर खबर यह भी है कि नीतीश कुमार ने सरकार गठन के पूरे फार्मूले को भी तय कर लिया है। नीतीश कुमार लगभग 4-4:30 बजे के आसपास राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। वह अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़