राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने गुड़ी पडवा, चैत्र शुक्लादी की बधाई दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने उगादी, गुड़ी पडवा, चैत्र शुक्लादी और चेटी चंद के पवित्र अवसर पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि ये पर्व देश की एकता और विविधता के संदेश को मजबूत करेंगे। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ये पारंपरिक पर्व बसंत रितु और नर्व वर्ष के प्रतीक हैं। ये हमारी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं कामना करता हूं कि ये उल्लासपूर्ण त्योहार हमारे लिये खुशहाली लाये और देश के वृहद और विविधतापूर्ण स्वरूप और एकता के संदेश को मजबूती प्रदान करे।’’
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि हम कामना करते हैं कि ये त्योहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लायें। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ''मैं उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादी और चेटी चंद के पावन अवसर पर हमारे देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार पारंपरिक नये वर्ष की शुरूआत के प्रतीक हैं। ये त्योहार हमारे देश की समग्र संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं।''
अन्य न्यूज़