प्रधानमंत्री ने सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को परिवर्तनकारी प्रोत्साहन बताया
लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 936 किलोमीटर लंबी आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर कुल 50,655 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सरकार द्वारा आठ ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य के लिए “परिवर्तनकारी प्रोत्साहन” बताया।
इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश भर में लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 936 किलोमीटर लंबी आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर कुल 50,655 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को परिवर्तनकारी प्रोत्साहन। 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आठ राष्ट्रीय ‘हाई-स्पीड’ सड़क परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी से हमारे आर्थिक विकास पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।” उन्होंने कहा, “यह भविष्योन्मुखी होने के साथ ही भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।
अन्य न्यूज़